आयुष्मान कार्ड कौन से हॉस्पिटल में चलता है

आयुष्मान कार्ड जी दोस्तों अगर आपके घरों में भी सभी का आसमान कार्ड बन चुका है या फिर बनना बाकी है तो आप लोगों के मन में यह विचार भी जरूर आ रहा होगा कि आप इसका इलाज कहां है पर करवा सकते हैं और कैसे करवा सकते हैं तो आप लोगों को घबराने की बात नहीं है इस आर्टिकल्स में मैं पूरे डिटेल्स में बताऊंगा कि आप आसमान कार्ड कहां बनवा सकते हैं और उसका इलाज आप कहां करवा सकते हैं और कैसे करवा सकते हैं यह सब सब में इस आर्टिकल में बताऊंगा तो आप इस आर्टिकल को पूरा पड़े और अपने दोस्तों में शेयर जरूर से जरूर करें

 

आयुष्मान भरत की साइट पर जाए

 

1.हॉस्पिटल जिसमें आयुष्मान कार्ड से लाभ मिलते हैं

A.एम्स (AIIMS)– दिल्ली और अन्य प्रमुख स्थानों पर।

B. एसडीएम अस्पताल– कर्नाटका।

C. रामकृष्ण मिशन अस्पताल – कोलकाता।

D. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल – कई राज्यों में।

E. महीला अस्पताल – उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्य।

 

2.आयुष्मान कार्ड से आप कितने रोगों का इलाज करा सकते हैं

A. कैंसर: विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे कि फेफड़े का कैंसर, स्तन कैंसर, आदि।

B. दिल की बीमारियां: हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर, आदि।

C. किडनी की बीमारियां: डायलिसिस, किडनी ट्रांसप्लांट, आदि।

D. डायबिटीज: शुगर से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियां।

E. न्यूरोलॉजिकल समस्याएं: स्ट्रोक, पार्किंसन रोग, आदि।

F. ऑर्थोपेडिक समस्याएं: हड्डियों और जोड़ों से संबंधित समस्याएं।

G. आंखों की बीमारियां: मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, आदि।

 

हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले लाभ का प्रोसेस

 

  • आयुष्मान कार्ड के द्वारा किसी भी हॉस्पिटल में भर्ती होने से लेकर ऑपरेशन

सर्जरी और डिस्चार्ज तक का पूरा प्रोसेस इस ब्लॉग में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं क्योंकि दोस्तों बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास आयुष्मान कार्ड है लेकिन उन्होंने अब तक कोई फ्री में इलाज नहीं कराया और हॉस्पिटल में जाते हैं तो

हॉस्पिटल मैनेजमेंट उनसे पैसा वगैरह कुछ ले लेता है और उनको फ्री इलाज नहीं मिलता है तो पूरा प्रोसेस हम स्टेप बाय स्टेप आपको समझाएंगे तो इस ब्लॉग को आप ध्यान से पढ़े दोस्तों मैं एक ऑफिशियल आयुष्मान मित्र हूं और हमारे हॉस्पिटल में डेली के 500 पेशेंट ऐसे आते हैं जो आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज कराते हैं तो हमें पूरा प्रोसेस ए टू जेड पता है किस तरह से यहां पर पेशेंट भर्ती होते हैं किस तरह से ऑपरेशन होता है किस तरह से उनका इलाज एंड डिस्चार्ज होता है तो सारे प्रोसेस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले हैं तो दोस्तों सबसे पहले आपको कंफर्म करना है अगर आपका आयुष्मान कार्ड बना है तो आपको हॉस्पिटल

में कैसे इलाज कराना है वो प्रोसेस हम आपको चलिए बताते हैं दोस्तों सबसे पहले

आयुष्मान कार्ड कौन से हॉस्पिटल में चलता है

  • हॉस्पिटल जाने के पहले आपको तीन डॉक्यूमेंट आपके पास में होना चाहिए

एक है आपका “आधार कार्ड” दूसरा आपका “आयुष्मान कार्ड” और थर्ड डॉक्यूमेंट है वो है” समग्र आईडी या फिर जो राशन कार्ड” होता है राशन परची जो होती है वो तीन डॉक्यूमेंट आपको हॉस्पिटल में लेकर जाना है हॉस्पिटल में जैसे ही आप जाएंगे वहां पर रजिस्ट्रेशन काउंटर होता है तो पहले नॉर्मल आपका रजिस्ट्रेशन करा लेना है यानी जो पर्ची होती है आईपी पर्ची इनपेशेंट का जो पर्ची होती है एडमिशन शीट जो होती है वह आपको वहां पर बनवाना है इसके बाद आप सीधे बॉर्ड में जाएंगे हॉस्पिटल में बॉर्ड हॉस्पिटल के बॉर्ड में आप जाएंगे तो वहां पर आपको आयुष्मान मित्र मिलेंगे वहां पर जो आयुष्मान मित्र आपको मिलेंगे उनको आपको यह

आयुष्मान कार्ड दे जाना है या फिर आप आयुष्मान काउंटर पर भी जा सकते हैं तो

वहां पर आयुष्मान कार्ड का जो फोटो कॉफी है वो आपको वहां पर जमा कर देना है जैसे ही आपका फोटो कॉफी जमा हो जाएगा इसके बाद आपका डाक्यूमेंट्र वेरीफिकेशन फण्ड आउट हो जाएगा किस तरह का आपको इलाज कराना है क्या आपको प्रॉब्लम है इसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड के थ्रू रजिस्ट्रेशन होगा आयुष्मान मित्र आएंगे और आपका जो अंगूठा है थम के निशान लगाएंगे या फिर आपके आधार का ओटीपी के थ्रू भी रजिस्ट्रेशन होता है आयुष्मान कार्ड का तो दो प्रोसेस के थ्रू एक कोई प्रोसेस के थ्रू आपका रजिस्ट्रेशन यहां पर हो जाएगा रजिस्ट्रेशन दोस्तों होने के बाद जो भी आपका प्रोसीजर है जो भी आपको बीमारी

है जो भी आपका प्रोसीजर कोड फाइंड आउट हुआ है कि आपको क्या प्रॉब्लम है उसका एक प्रोसीजर कोड होता है जो कि आयुष्मान की जो साइड है उस पर यह सारी चीजें अपडेट होती हैं तो पहले प्रोसीजर डॉक्टर आपको बताएं कि किस चीज़ का प्रॉब्लम है किस चीज़ का आपको ऑपरेशन होना है तो वह चीज़ डॉक्टर फाइंड आउट करेंगे इसके बाद एक प्रोसीजर कोड आएगा प्रोसीजर कोड फिर आपके

आयुष्मान का जो पोर्टल है उस पर प्रोसीजर कोड ऐड किया जाता है प्रोसीजर कोड ऐड करने के बाद अप्रूवल का वेट यहां पर करना पड़ता है सीधा आपका ऑपरेशन यहां पर नहीं होता है डॉक्टर आपको बोलेंगे कि या फिर 24 घंटे या फिर 48 घंटे या फिर दो से 4 घंटे भी लग सकते हैं डिपेंड करता है केस पर तो आपका

  • केस बड़ा हुआ तो 24 घंटे या फिर उससे ज्यादा टाइम लग जाता है अप्रूवल के लिए

दोस्तों अप्रूवल की अगर हम प्रोसेस बताएं तो यह होता है कि आपका जो आयुष्मान कार्ड रहता है इसका जो पैसा रहता है वो सरकार से हॉस्पिटल मैनेजमेंट को मिलने में कितना टाइम लगता है जितनी जल्दी हो जाएगा या फिर कितने लेट होगा इसको अप्रूवल आप कह सकते हैं यानी जैसे यहां सरकार से अप्रूवल मिल जाता है कि आप इनका ऑपरेशन कर सकते हैं इनको पैसा सरकार ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट को

आपके आयुष्मान कार्ड से पैसा भेज दिया है तो ये चीज अप्रूवल होती है जो कि बहुत से लोग नहीं समझते थे इसलिए इस ब्लॉग में मैंने ये चीज आपको क्लियर किया. तो आप हॉस्पिटल में गए होंगे वहां पर आपने सुना होगा कि आपका अप्रूवल अभी नहीं आया है तो अप्रूवल यही है कि जैसे आपका प्रोसीजर कोड आता है उसके बाद आयुष्मान कार्ड के रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपका पोर्टल पर

अप्रूवल मिल जाता है कि आपका केश आप आगे बढ़ा सकते हैं जैसे दोस्तों अप्रूवल

मिलेगा इसके बाद आपका जो ऑपरेशन है वो ऑपरेशन आपका हो जाएगा और दोस्तों जैसे ही आपका ऑपरेशन होगा ऑपरेशन होने के बाद आपकी

जो भी फाइल बनेगी फाइल में जो भी ओटी नोट्स वगैरह रहते हैं उसको द्वारा से

आयुष्मान पोर्टल पर ऐड करना होता है चढ़ाना होता है तो फिर से आपकी फाइल आयुष्मान ऑफिस आएगी वहां पर सारी प्रोसीज होगा जो भी आपकी ओटी वगैरह हुई है वो ओटी वगैरह अपलोड होती है उसकी डॉक्यूमेंट वगैरह इसके साथ ही दोस्तों आपको एक फोटो भी वहां पर क्लिक किया जाएगा एक से दो फोटो अगर आपको कोई पट्टी लगी हुई है या फिर हाथ में कोई फैक्चर है तो उस पर कोई

प्लास्टर वगैरह लगा हुआ है तो उसका भी फोटो क्लिकर किया जाएगा आपका और जो फोटो आपका होगा वो फोटो आयुष्मान के जो पोर्टल है व आयुष्मान के पोर्टल पर वो फोटो आपकी अपलोड होती है ताकि ऊपर जो भी एजेंसी वगैरह हैं

 

वो चेक करें कि हां ये पेशेंट सच में इस हॉस्पिटल में भर्ती है कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई फ्रॉड केस यहां पर कर रहा हो इसलिए आपकी फोटो यहां पर क्लिक की जाती है दोस्तों फोटो क्लिक होने के बाद आपका6जैसे ऑपरेशन होगा ऑपरेशन के तीन से चार दिन आपको हॉस्पिटल में रहना होगा इसके बाद हॉस्पिटल मैनेजमेंट आपको वहां पर डिस्चार्ज करेगा डिस्चार्ज करेगा इसके साथ ही एक आपको डिस्चार्ज की फोटोकॉपी देगा इसके साथ ही आपको 10 से 15 दिन की मेडिसिन

  • फ्री मिलेंगी 10 से 15 दिन की जो मेडिसिन फ्री मिलेंगी वो आप आयुष्मान का के थ्रू

आपको फ्री मिलेंगे कोई भी आपका ₹ रुपए भी नहीं लगना है सारी मेडिसिन फ्री होंगी दोस्तों तो भर्ती से ले लेकर एडमिशन से लेकर डिस्चार्ज तक आपको कोई भी पैसा नहीं देना है अगर आपका आयुष्मान कार्ड है तो सारा प्रोसेस आपका फ्री होगा पूरा ट्रीटमेंट 15 दिन की दवाई भी आपको डिस्चार्ज होने के बाद फ्री मिलेंगी और एक बार फॉलो अप का आप चेक कर चेकअप कराएंगे हफ्ता 15 दिन बाद तो वो भी चेकअप भी आपका फ्री होगा कोई भी आपका चार्ज नहीं लगेगा तो इस तरह से पूरा प्रोसेस रहता है स्टेप बाय स्टेप आयुष्मान के थ्रू आप कि किसी भी हॉस्पिटल में इलाज कराते हैं तो दोस्तों आई होप आप जानकारी समझ गए होंगे इसके

अलावा कोई भी आपका डाउट है तो हमें कमेंट करके जब बताएं वहां से हम आपकी प्रॉब्लम सॉल्व करेंगे..

Leave a Comment